सर्जरी से पहले खाली पेट रहना


ऑपरेशन से पहले डॉक्टर मरीज को खाली पेट इसलिए आने के लिए कहते हैं क्योंकि शुगर लेवल सहित कई जान्चे करते  हैं ,
सर्जरी के दौरान यदि मरीज उल्टी कर दे तो खाना फेफड़ों या सांस नली में जाने से बेहोशी की हालत में स्थिति गंभीर हो सकती है इसलिए मरीज को खाली पेट रहना बेहद जरूरी होता है ! जब भोजन पेट में प्रवेश करता है तो वह पेट में उपस्थित एसिड से क्रिया करके पचता  है ,इसलिए ऑपरेशन के दिन मरीज को अमल तत्व नाशक दवा भी देते हैं ताकि मरीज को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो !
                

  5 से 6 घंटे पहले से मरीज को रखते हैं खाली पेट:   

  बेहतर है कि मरीज तंबाकू पान मसाला और मादक पदार्थ न ले,  
   हल्का खाने से 2 घंटे में पेट खाली हो जाता है लेकिन हैवी डाइट लेते हैं तो पेट 4 घंटे में खाली होता है इसलिए डॉक्टर 5 से 6 घंटे खाली पेट रहने को कहते हैं    !                               

Comments

Popular posts from this blog

बच्चों के गले में कोई चीज अटक जाए - क्या करें??

Study trick in exam time

यादाश्त बढ़ाते हैं फल व सब्जियां