सर्जरी से पहले खाली पेट रहना
सर्जरी के दौरान यदि मरीज उल्टी कर दे तो खाना फेफड़ों या सांस नली में जाने से बेहोशी की हालत में स्थिति गंभीर हो सकती है इसलिए मरीज को खाली पेट रहना बेहद जरूरी होता है ! जब भोजन पेट में प्रवेश करता है तो वह पेट में उपस्थित एसिड से क्रिया करके पचता है ,इसलिए ऑपरेशन के दिन मरीज को अमल तत्व नाशक दवा भी देते हैं ताकि मरीज को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो !
5 से 6 घंटे पहले से मरीज को रखते हैं खाली पेट:
बेहतर है कि मरीज तंबाकू पान मसाला और मादक पदार्थ न ले,
हल्का खाने से 2 घंटे में पेट खाली हो जाता है लेकिन हैवी डाइट लेते हैं तो पेट 4 घंटे में खाली होता है इसलिए डॉक्टर 5 से 6 घंटे खाली पेट रहने को कहते हैं !

Comments
Post a Comment