Study trick in exam time
पढ़ाई के दौरान हर 45 मिनट में 5 मिनट का ब्रेक लेने से एकाग्रता बढ़ती है:-
एग्जाम अलर्ट :
स्टूडेंट्स सालभर मेहनत करते हैं और अक्सर परीक्षा नजदीक आते ही उनकी एकाग्रता और याददाश्त में कमी आने लगती है |परीक्षा को देखते हुए उन्हें अपनी तैयारियां अधूरी सी लगती है ऐसे में कई बार अवसाद भी होने लगता है|
परीक्षा के समय छात्रों में तनाव व घबराहट बढ़ने से इसका असर याददाश्त में एकाग्रता पर पड़ता है| यदि परीक्षा के समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो ही फायदा होगा|
परीक्षा के दौरान लिखकर एवं बोलकर याद करने से एकाग्रता बढ़ती है|
रिवीजन:-
पहली बार पढ़ाया गया शार्ट टर्म मेमोरी रहता है| रिवीजन इसे लोंग टर्म मेमोरी में बदल देता है


Comments
Post a Comment