मोबाइल रेडिएशन से होता है ट्यूमर !

अमेरिका के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस की ओर से 10 वर्ष के शोध में पाया गया है कि मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन से कैंसर होता है |
    शोध टीम में शामिल वरिष्ठ वैज्ञानिक जोन बुशर  ने बताया कि यह सौ चूहों पर किया गया और पाया गया कि 2जी और 3जी फोन के रेडिएशन से उनमें कैंसर वाले ट्यूमर बनने लगे उनका कहना है किशो मोबाइल हाथ में पकड़े गए हैं क्या जेब में रखने पर रेडिएशन एक दायरे में असर दिखाता है!
         

expert comment:-

       मोबाइल का सीमित  इस्तेमाल करें |     रात में सोते समय बिस्तर पर ना रखें |   जरूरत ना हो तो डाटा ऑफ रखें बच्चों को मोबाइल से दूर रखें उनको ज्यादा नुकसान होता है |



Comments

Popular posts from this blog

बच्चों के गले में कोई चीज अटक जाए - क्या करें??

Study trick in exam time

यादाश्त बढ़ाते हैं फल व सब्जियां