रैशेज आये तो कपड़े नहीं, टिशू पेपर का करे प्रयोग | kids care
किड्स केयर :-
बच्चों के कुल्हे में रेशैज चकते (पड़ना) आम समस्या है|यह स्किन एलर्जी व बैक्टीरियल इंफेक्शन से होता है, इसे डर्मेटाइटिस कहते हैं |
नमी संक्रमण से चक्ते :-
छोटे बच्चों में रैशेज होना एक प्रकार का संक्रमण है बच्चों की त्वचा ज्यादा नाजुक और संवेदनशील होती है बच्चे के पेशाब या मल त्याग के बाद अच्छी तरह से नमी को नहीं सुखाने की वजह से भी ऐसा होता है रेसेज हो तो शिशु चिकित्सक को दिखाएं|त्वचा को रगड़े नहीं :-
रेशेज होने पर टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें |नमी सुखाने के लिए कपड़े से रगड़े नहीं |कोटन का प्रयोग करें |डायपर न पहनाये, इससे रेशेज पढ़ने की आशंका रहती है |
नारियल तेल :-
प्रभावित जगह पर नारियल का तेल लगाने से आराम मिल सकता है इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं जो रजिस्ट्री करने में मददगार होते हैं सावधानी रेशेज ठिक करने मे मददगार होते हैं |

Comments
Post a Comment