Eye care tips in hindi
आंख में चोट पर मसलने से बढ़ जाता है अल्सर का खतरा:- फसल कटाई करने,लकड़ी काटने,चिंगारियां के कण, खाना बनाते समय लौ, व भाप लगने, कीड़े के डंक मारने,काटने, धूल के कण या फिर कोई चोट लगने से आंख में अल्सर होने का अंदेशा रहता है| कोर्निया को नुकसान:- आंख में लकड़ी की फ़ान्स या चोट लगने के कारण आन्ख रगड़ने से पुतली में बारीक छेद हो जाता है जिससे धुंधलापन आने लगता है ध्यान नहीं देने पर यह कॉर्निया अल्सर का रूप ले लेता है| आंखे लाल होना:- यदि आंख लाल है और उसमें दर्द होता है तो यह बड़ी समस्या हो सकती है | कॉर्नियल अल्सर होने पर गुनगुने पानी से स्टरलाइज्ड रुई भिगोकर आन्ख की सफ़ाई करनी चाहिए विशेषज्ञ की ओर से बताई गई आई-ड्राप डालें | कॉर्नियल अल्सर गंभीर समस्या है ऐसे में इलाज में देरी करने से आंखों की रोशनी तक जा सकती है|